Shikha Arora

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -19-Aug-2022 - जन्माष्टमी उत्सव



नटखट कान्हा मन को भाया,
उत्सव जन्माष्टमी का आया,
कन्हैया बांसुरी की तान छेड़, 
तुमने तो राधा को मनाया।
यशोदा देवकी मां नज़र उतारे,
कन्हैया हैं तेरे नैना कजरारे, 
मीरा बन गई तुम्हारी दीवानी,
गोप गोपियां सिर्फ़ तुम्हें निहारे।
कालिया नाग का घमंड तोड़ा,
दही हांडी का मटका फोड़ा,
माखन मिश्री का भोग लगाओ,
पूतना को भी छकाया थोड़ा।
लीलाएं नित नई नई हो करते,
मन में उमंग तुम हो भरते,
शरण में मै जो आ गई तेरी,
दु:ख जीवन में नहीं विचरते।
सांवरिया तेरा रूप निराला,
तू ही तो मेरा मुरली वाला,
बलिहारी बस तुझ पर जाऊं,
सबसे प्यारा हैं बस नंदलाला।
गोपाल कह कर तुमको बुलाऊं,
बाल रूप में तुम्हें झूला झुलाऊं,
दे दो थोड़ी सी जगह चरणों में,
शरण में तेरी जग सारा भुलाऊं।
रूप प्यारा दिल में सबके बसता,
तेरे नाम से ही मुझे मिलता रस्ता,
अश्रु धारा बहने तुम नहीं हो देते,
हरी साथ तेरे से जीवन गुलदस्ता।
गुलज़ार सबकी झोली कर दो,
प्रभु तुम हमको ऐसा वर दो,
अंबर दो अपनी छत्र छाया का,
प्रेम से सारा मेरा आंगन भर दो।
*जय कन्हैया लाल की* बोले,
न हम कहीं इत उत डोले,
चंचल बड़े हो नटखट लाला,
सूरत से लगते कितने भोले।
जन्मदिन तुम्हारा मिलकर मनाएं,
घर मंदिर में पूजा स्थान सजाएं,
मन में जो तुमको हमने बसाया,
झूठी लगने लगी हैं सब माया,
राधे राधे का जयकारा लगाएं,
राधे राधे का जयकारा लगाएं।।


*जन्माष्टमी पर्व की सभी को परिवार सहित अनंत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं* 💐💐💐💐💐💐🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🙏🙏🔔🔔🔔🔔


#दैनिक प्रतियोगिता हेतु
शिखा अरोरा (दिल्ली)

   21
13 Comments

Pankaj Pandey

22-Aug-2022 01:45 PM

Nice

Reply

Chetna swrnkar

21-Aug-2022 12:28 PM

Bahut khub 👌

Reply

shweta soni

21-Aug-2022 11:21 AM

Behtarin rachana

Reply